मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से मिले युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के पदाधिकारी

विगत दिवस भोपाल पहुँचकर छिंदवाड़ा ज़िले की सांगीतिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति संस्था के माध्यम से रखी बात

साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित छिंदवाड़ा ज़िले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के पदाधिकारीगण विगत दिवस मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से मुलाक़ात के लिए भोपाल पहुँचे। संस्था संयोजक राकेश ‘राज’ एवं संस्थापक सदस्य रुचित बरमैया ने बताया कि माननीय मंत्री महोदया से मुलाक़ात का मुख्य उद्देश्य छिंदवाड़ा ज़िले के सांगीतिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों से उन्हें अवगत कराना रहा। उक्त क्षेत्रों में संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं आगामी आयोजन की जानकारी महोदया के समक्ष प्रस्तुत की गई।

Leave a Reply