For "Tarannum Nawaz" Registration Click Here
संस्था के नवप्रयास "तरन्नुम नवाज़" की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
संस्था के नवप्रयास "तरन्नुम नवाज़" की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

संगीत, साहित्य, संस्कृति

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच कला साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित गैर राजनैतिक एवं रजिस्टर्ड संस्था है जिसका गठन जुलाई 2018 मे किया गया।

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा पहला आयोजन कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई 2018 को काव्यांजलि युवा कवि सम्मेलन के रूप मे आयोजित किया गया।

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा द्वितीय आयोजन के रूप मे बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शास्त्रीय संगीत को समर्पित दो दिवसीय आयोजन ' सुर- बसंत' आयोजित किया गया।

DSC_0116
DSC_4378
329511367_1319176528933350_5030569058160037726_n
329038521_1119351425404831_5817907438450811633_n
_DSC4207
संस्था के नवप्रयास "तरन्नुम नवाज़" की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

संस्था के संकल्प अभियान से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

विशेष चर्चाएँ

संस्थापक सदस्य

कोषाध्यक्ष

संस्थापक सदस्य

संस्थापक सदस्य

उद्देश्य

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच, छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश का उद्देश्य वर्तमान  कला, संगीत एवं साहित्य  क्षेत्र से जुड़ी नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित कर  प्रोत्साहित करने के साथ साथ की उभरती प्रतिभाओं  का परिचय कला के

पारखी एवं सुधीजनों से कराया जाना है।

प्रशंसापत्र

जनाब मंसूर उस्मानी मशहूर शायर और नाज़िम मुरादाबाद (उ.प्र.)

मुझे अनुज राकेश राज से यह जान कर दिली ख़ुशी हुई कि उनकी संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच की वेब साईट का आरम्भ हो रहा है, मंच भले ही छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश की संस्था है मगर इसकी ख्याति अपने देश से विदेशों तक है करोना काल में अपने ऑनलाइन कार्यक्रमो से भी मंच को बहुत शोहरत मिली है, यह संस्था भारतीय संगीत, साहित्य व संस्कृति की जिस प्रकार सेवा तथा रक्षा कर रही है उसके लिए वेब साइट ज़रूरी भी है और उपयोगी भी.
मैं इस अवसर पर मंच के सभी मित्रों को हार्दिक बधाइयाँ एवं अनंत शुभकामनायें पेश करता हूँ

मोहतरम शक़ील जमाली साहब मशहूर शायर और नाज़िम नई दिल्ली

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच… जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है, ये मंच साहित्य और संगीत के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं, नई सलाहियतों और नई सम्भावनाओं के प्रोत्साहन और उनको अवाम तक लाने में महत्तवपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है…. इस मंच के माध्यम से ऐसी कई प्रतिभाओं से हमारा परिचय हुआ जिन्हें हम पहले नहीं जानते थे…
ये मंच साहित्यकारों, कलाकारों और साहित्य प्रेमियों के बीच एक पुल की हैसियत रखता है. इस तरह के कामों की जितनी तारीफ की जाए कम है. उनको प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
राकेश राज जैसे कला और साहित्य के प्रेमी मेरे दोस्तों में हैं मुझे गर्व है…… ये मंच साहित्यकारों, कलाकारों और साहित्य प्रेमियों के बीच एक पुल की हैसियत रखता है. इस तरह के कामों की जितनी तारीफ की जाए कम है. उनको प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
राकेश राज जैसे कला और साहित्य के प्रेमी मेरे दोस्तों में हैं मुझे गर्व है……सलामत राहें

मशहूर शायर आदिल रशीद
दिल्ली

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश साहित्य, संगीत, कला, संस्कृति के प्रति समर्पित एक संस्था है जो पूरे भारत मे नई प्रतिभाओं को खोज कर न सिर्फ उनका उत्साह वर्धन करती है बल्कि उनको मंच भी प्रदान करती है गांव कस्बों में भी ऐसे अनेक अनमोल मोती होते हैं जो साधन के अभाव में अपनी प्रतिभा लोगों तक नहीं पहुंचा पाते अनुज राकेश राज़ ऐसे ही नायाब हीरे तलाश करके उनको और उनकी कला को समाज और दुनिया के सामने ला रहे हैं जो कि अपने आप में एक अद्भुत और सराहनीय और बड़ा काम है जिसकी जिम्मेदारी राकेश राज़ जैसे युवा कंधों पर है मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद के साथ ईश्वर से प्रार्थना है कि वो राकेश राज़ को इतनी शक्ति और हिम्मत दे कि वो इस यज्ञ में कामयाब हों और एक नया इतिहास लिख सकें

श्री अमन अक्षर
देश के प्रसिद्ध युवा गीतकार

ये जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच जैसा भी कोई माध्यम है जिसके ज़रिये से संगीत और साहित्य से जुड़ी नई प्रतिभाओं को कला प्रेमियों से परिचित होने का अवसर मिल रहा है उससे भी ज़्यादा ख़ुशी तब हुई जब मालूम हुआ कि संस्था में सभी युवा साथी हैं जो दृढ़ संकल्पित होकर देश की संस्कृति को बचाने में प्रयासरत हैं। मैं अपनी ओर से युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ कि यह मंच निरंतर उत्तरोत्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर हो एवं साहित्य, संगीत, संस्कृति से जुड़े आयोजनों द्वारा प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य करता रहे।

शेफाली शर्मा अध्यक्ष मेजर अमित एजुकेशन सोसायटी छिन्दवाड़ा

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच जिस लगन और ईमानदारी से साहित्य और संगीत को आम जन तक पहुँचाने का कार्य कर रही है वह सराहनीय है।
इस क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहन देने वाली यह जिले की अग्रणी संस्था है।
अपने अभिनव प्रयोगों से आप निश्चित ही छिन्दवाड़ा को नई पहचान प्रदान करेंगे।

पूरी टीम को शुभकामनाएँ

शिरिन आनंद दुबे सचिव (ओम् : मंच पर अस्तित्व नाट्य संस्था छिंदवाड़ा)

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच छिंदवाड़ा ऐसे युवाओं की टोली है जिसने छिंदवाड़ा के युवाओं और कला जगत के लिए अपनी मेहनत से राष्ट्रीय स्तर की सीढ़ी बनाई है। मंच के नाम से ही जाहिर होता है युवा प्रतिभा के प्रोत्साहन और उन्हें मंच उपलब्ध करवाने पर सबसे ज्यादा इस संस्था का पूरा ज़ोर रहता है। ऐसे बेहतरीन समूह को हमारी ओम् संस्था और मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं।

श्री सन्दीप विश्वकर्मा अध्यक्ष अभ्युदय लोक सेवा संस्थान छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

नई प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु प्रतिबद्ध साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच, छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश की पूरी टीम को उनके प्रत्येक प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। आपका हर प्रयास आपके उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण है।

अध्यक्ष म.प्र. हिन्दी साहित्य सम्मेलन छिंदवाड़ा इकाई

साहित्य,संगीत एवं कला के क्षेत्र में काम कर रही संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच ने अल्प समय में ही अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। इसका श्रेय इनके द्वारा किए जाने वाले आयोजनों की नवीनता को जाता है।
कला के क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहन देने का कार्य सराहनीय है।
युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच की टीम को शुभकामनाएँ।

फाउंडर डायरेक्टर KKF

किसी भी राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत, मानव समाज के लिए पदचिन्ह की तरह होती हैं, इन्हीं पद चिन्हों पर चलते हुए, इन्हें तरोताज़ा रखने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी की है। साहित्य, संगीत एवं संस्कृति को समर्पित संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के ऊर्जावान साथी, अपनी कार्यकुशलता, प्रतिभा एवं स्नेह से भरपूर संयोजन से अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। सांस्कृतिक संस्थाओं के क्रम में युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच एक आदर्श के रूप में स्थापित युवा शक्ति का केंद्र है।

भवदीय विजय आनंद दुबे संयोजक संस्कार भारती, छिन्दवाड़ा म.प्र.

संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच, छिन्दवाड़ा (म.प्र.) मात्र एक संस्था ही नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है.. विगत चार वर्षों के शैशव काल में ही इसके सकारात्मक कला प्रोत्साहक कार्यों ने ‘पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं’ कहावत की तर्ज़ पर अनेक युवा रचनाकारों,संगीतकारों व कलाकारों को न केवल मंच प्रदान किया अपितु देश के नामी गिरामी फ़नकारों को भी छिन्दवाड़ा जिले के रसिक कलाप्रेमियों से रूबरू करवाया है। अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की छिन्दवाड़ा इकाई की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकारें।

श्री सचिन वर्मा अध्यक्ष नाट्यगंगा नाट्य संस्था छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच वो काम कर रहा है जिसकी उम्मीद किसी जमे जकड़े समूह से की जाती है। शुरुआती समय में जब समूह ख़ुद को स्थापित करने में जुटे होते हैं तब युवाओं का ये समूह जिले की प्रतिभाओं को मंच देने में जुटा है। आने वाली पीढ़ियाँ इस मंच के माध्यम से कलाकारों को पहचानेंगी। बहुत साधुवाद🙏🏻

शिवशंकर शुक्ल "लाल"
अध्यक्ष मध्यप्रदेश आञ्चलिक साहित्यकार परिषद् छिन्दवाड़ा

साहित्य, कला, संगीत की उपासना एवं सेवा अपने सच्चे अर्थ और रूप में विरल ही होती है। वस्तुतः समाज अर्पित होकर यह साधनाएँ स्वयं को तिल-तिल होमकर सबको आलोक लुटाने का व्रत हो जाती हैं। इस व्रत में रत “युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मञ्च” छिन्दवाड़ा के गढ़ते-बढ़ते पग अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। संस्था के गठन में मूल चिन्तन यह रहा है कि नवअंकुरित प्रतिभाएँ अवहेलना की आँच में मुरझा न जाएं। ऐसी स्थिति में अपनी माटी की रसवत्ता, अपने आकाश की इयत्ता( सीमा ), अपनी हवा की हिय-हिलोर, अपनी जीवन-धारा की तरलता और अपनी कृति-संस्कृति की संजीवनी शक्ति की पहिचान एवं सिंचन-संवर्धन की नितान्त अनिवार्यता की प्रेरणा से “युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मञ्च” का अंकुरण सिञ्चन और पल्लवन हुआ है। विगत पाँच वर्षों में विभिन्न आयोजन के माध्यम से “युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मञ्च” जन-जन तक पहँचने में सफल रहा है। मञ्च के संयोजक राकेश ‘राज’ एवं मञ्च को मध्यप्रदेश आञ्चलिक साहित्यकार परिषद् की ओर से हार्दिक बधाई एवं अशेष मंगलकामनाएँ ज्ञापित करता हूँ।

संगीता सिन्हा
संस्थापिका -:वनिता मंच

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच -: नाम के अनुरूप कार्य कर रहा है | उभरते हुए युवा कलाकारों के लिए बेहतरीन मंच

श्री अवधेश तिवारी वरिष्ठ साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त उद्घोषक आकाशवाणी छिंदवाड़ा

🌹सब खो जाए किंतु कलमका गौरव जगमें शेष बचे,
यह प्रोत्साहन-मंच लेखनीसे सुंदर इतिहास रचे।
युवा-प्रतिभा-प्रोत्साहन मञ्च एक संभावनावान मञ्च है। यद्यपि इसकी स्थापनाका बहुत लंबा समय नहीं हुआ है लेकिन फिर भी अभी तक इसने जो उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं, उसे देख कर बहुत प्रसन्नता होती है ।साहित्य, संस्कृति, कला आदिके क्षेत्रमें यह मंच जिस तरह पूर्ण उत्साहसे अपना योगदान दे रहा है, उससे युवा-प्रतिभाओंको मञ्च तो मिल ही रहा है, साहित्य-संगीतकी प्रगति भी हो रही है और भविष्यके लिए नया वातावरण भी तैयार हो रहा है।मैं श्री राकेश ‘राज’ जैसे उत्साही नौजवानोंको साधुवाद देता हूँ कि उन्होंने इस मंचके माध्यमसे छिंदवाड़ाको युवा-स्वप्नोंसे जोड़नेकी नई कोशिश की है। यह उत्साह इसी तरह बना रहे और युवा-शक्तिको एक नई दिशा इस मंचके माध्यमसे मिलती रहे, मेरी यही कामना है।पुनः साधुवाद।

श्री रोहित रूसिया
अध्यक्ष इप्टा, छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

कला, साहित्य, संगीत एवं संस्कृति से युवाओं को जोड़ने का यह प्रयास अतुलनीय है। देशभर की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें कला प्रेमियों से रूबरू करवाना समय की मांग है जिसे युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच बड़ी शिद्दत से अंजाम दे रहा है। संस्था की पूरी टीम की इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए साधुवाद, बधाई और शुभकामनाएंँ।

सोशल मीडिया पर जुड़िये

 लाइक और शेयर करना न भूलें।