कलाकार वर्ग की माँग, ज़िले में हो ऑडिटोरियम का निर्माण

कलाकार वर्ग की माँग, ज़िले में हो ऑडिटोरियम का निर्माण

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से किया निवेदन

सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसा छिंदवाड़ा ज़िला कला की विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकारों की भी कर्मभूमि है, समय समय पर ज़िले में संचालित सांस्कृतिक, सांगीतिक, साहित्यिक संस्थाओं द्वारा प्रतिभाओं एवं कला प्रदर्शन हेतु आयोजन किए जाते हैं आयोजक संस्थाओं के माध्यम से स्थानीय कलाकारों के साथ साथ देश प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार ज़िले में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किए जाते हैं। इन संस्थाओं के समक्ष सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम (रंगमंच) की कमी हमेशा होती है ऐसी स्थिति में प्राइवेट संस्थानों को कार्यक्रम स्थल बनाया जाता है जिनके द्वारा अच्छा खासा शुल्क आदि लिया जाता है ऐसी स्थिति में ज़िले में ऑडिटोरियम निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है इस निवेदन को युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के राकेश ‘राज’ एवं दिव्यांश श्रीवास्तव द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष रखा गया है आशा है निकट भविष्य में कलाकारों, कलाप्रेमियों को इस कमी से निजात मिलेगी।

साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित ज़िले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के युवाओं ने छिंदवाड़ा ज़िले की बेटी, मणिपुर की नवनिर्वाचित राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से भेंट की एवं ज़िले में संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे जानकारी प्रेषित की साथ ही आगामी आयोजन के सन्दर्भ में संक्षिप्त चर्चा कर आतिथ्य का निवेदन किया। इस अवसर पर संस्था के धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, पंकज बोंडे, रुचित बरमैया एवं राकेश ‘राज’ उपस्थित रहे।

Leave a Reply