ज़िले में श्री कमलनाथ ऑडिटोरियम निर्माण की उठाई माँग
दिनाँक 24/03/2021 को साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित छिंदवाड़ा ज़िले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा ज़िले के समस्त कलाकार वर्ग की ओर से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा विधायक श्री कमलनाथ जी को उनके निवास भोपाल पहुँचकर ज़िले में ऑडिटोरियम निर्माण के सन्दर्भ में निवेदन पत्र प्रस्तुत किया। उक्त पत्र के विषयानुसार संस्था संयोजक राकेश ‘राज’ ने बताया कि माननीय श्री कमलनाथ जी से यह माँग की गई है कि ज़िले में संचालित होने वाली समस्त कला गतिविधियों हेतु ऑडिटोरियम का निर्माण किया जावे जिसका नामकरण श्री कमलनाथ ऑडिटोरियम के नाम से हो। विदित हो कि आए दिन ज़िले के कलाकारों एवं आयोजक वर्ग को ज़िले में आयोजन सम्बन्धी कार्यक्रम स्थल की उपलब्धता हेतु विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो कि शांतिप्रिय एवं हर कला का सम्मान करने वाले छिंदवाड़ा ज़िले के के लिए खेद का विषय है।