मणिपुर की नवनियुक्त राज्यपाल सुश्री उइके से मिल दी संस्थागत गतिविधियों की जानकारी

साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित ज़िले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के युवाओं ने छिंदवाड़ा ज़िले की बेटी, मणिपुर की नवनिर्वाचित राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से भेंट की एवं ज़िले में संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे जानकारी प्रेषित की साथ ही आगामी आयोजन के सन्दर्भ में संक्षिप्त चर्चा कर आतिथ्य का निवेदन किया। इस अवसर पर संस्था के धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, पंकज बोंडे, रुचित बरमैया एवं राकेश ‘राज’ उपस्थित रहे।

Leave a Reply