आयोजन

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा पहला आयोजन कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई 2108 को काव्यांजलि युवा कवि सम्मेलन के रूप मे आयोजित किया गया।

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा द्वितीय आयोजन के रूप मे बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शास्त्रीय संगीत को समर्पित दो दिवसीय आयोजन ' सुर- बसंत' आयोजित किया गया। अंतर्गत प्रथम दिवस संगीत विधा से जुड़ी नई प्रतिभाओं को संगीतिक संस्थाओ के माध्यम से कार्यक्रम मे सम्मिलित कर प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया गया एवं द्वितिये दिवस आमंत्रित कलाकारों द्वारा वॉयलिन वादन तबला वादन के साथ साथ प्रतिभाओं ka सम्मान समारोह आयोजित किया गया

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा तृतीय आयोजन छिंदवाड़ा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 15 सितंबर को आयोजित किया गया जिसमें जिले के युवा सहित्यकरों एवं मेहमान कवि शायरों ने साहित्य के सुधी श्रोताओं के सक्षम अपनी रचनाएँ प्रस्तुति की इस अवसर आंन्त्रित सभी कवि शायर को संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया

आयोजनों एवं नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की इसी श्रृंखला में युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा बसन्त पंचमी की पूर्व संध्या पर दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह 2 8 - 29 जनवरी 2020 तक कायिक्रम "सुर बसन्त ’" आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस संगीत विधा से जुडी नई प्रतिभाओं की प्रस्तुति एवं युवा प्रतिभाओं प्रोत्साहन मंच द्वारा द्वितिये दिवस के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार की प्रस्तुशति के साथ प्रतिभा सम्मा"न समारोह आयोजित किया गया

आयोजनों एवं नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की इसी श्रृंखला में युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा 20 फ़रवरी 2021 कायिक्रम "सुर बसन्त" आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत संगीत विधा से जुडी नई प्रतिभाओं की प्रस्तुति एवं युवा प्रतिभाओं प्रोत्साहन मंच द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार की प्रस्तुशति के साथ प्रतिभा सम्मा"न समारोह आयोजित किया गया